Agra News: समाज सेवी के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
जैतपुर: ब्लाक जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव उधन्नपुरा निवासी समाजसेवी पहलवान विद्याराम यादव का 88 वर्ष की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन से परिवार सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। समाजसेवी पहलवान के पौत्र पत्रकार श्यामवीर यादव ने बताया उनके दादा पुराने पहलवान थे। सामाजिक कार्यो के लिए वे हमेशा आगे रहते थे।
गरीब और असहाय लोगों की सदैव वह सहायता करते थे। पहलवानी में उनका नाम था लाठी चलाने में भी अच्छे माहिर माने जाते थे। पहलवानी में उन्होंने दंगलों में कई पहलवानों को चित्तकर धूल चटाई थी। दाव पेचो में माहिर बुधवार को 88 वर्ष की उम्र में अचानक निधन हो जाने से बड़ी क्षति हुई है। समाजसेवी के निधन से परिवार सहित क्षेत्र में शोक की लहर है।
समाजसेवी विद्याराम यादव फ़ाइल फोटो
गांव में रिश्तेदार एवं ग्रामीण समाजसेवी के अंतिम दर्शनों के लिए भारी संख्या में पहुंचे। पत्रकार नीरज परिहार,लवकुश श्रीवास्तव, नीरज धनगर, पुनीत शर्मा, नीरज यादव, सुशील चन्द्रा, कुलदीप गुर्जर, सोनू ओझा, राज यादव, सुभाष गुर्जर, बिनय बघेल, इंद्रेश तोमर, अंकुर तिवारी, उमेश बघेल, विद्याराम वर्मा, जसवीर बैस, रविंद्र शेजवार, आदि ने समाजसेवी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।