Etawah News: A serious allegation on the police for indecently assaulting women by entering their houses
संवाददाता : मनोज कुमार
इटावा: जनपद इटावा के ग्राम पूठन सकरौली की महिलाओ ने जिला कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर एस एस पी से न्याय की गुहार लगाई है।
सिविल लाइन के अंतर्गत थाना चौकी पूठन सकरौली की रहने वाली पीड़िता सीता देवी पत्नी वर्मा जीत ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया है कि बीते दिवस 7 तारीख को शाम करीब 6 बजे हमारी पुत्र बहुएं सपना व भानमती खाना बना रही थी तभी चौकी इंचार्ज सकरौली अंकित पटेल व विजय कुमार हेड कांस्टेबल प्रार्थिनी के घर में घुस आए और प्रार्थिनी की पुत्रवधू सपना का हाथ पकड़कर बोले इसका पति कहां है पीड़िता ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने मां बहन की गंदी गंदी भद्दी गालियां देते हुए कहा अजय कहां है उसे आज नही छोड़ेंगे और ऐसा करते हुए पीड़िता के घर में रखे नगदी व जेवर तथा पीड़िता के घर पर खड़ा ट्रैक्टर, दो मोटरसाइकिल ले गए और धमकी देते हुए बोले तेरे लडको को आपराधिक मुकद्दमे लगा देंगे तुम लोग जेल से बाहर नही आ पाओगे।
पीड़िता सीता देवी ने बताया कि यह लोग रिश्वत लेकर खनन का कार्य कराते हैं इसी खनन को लेकर के हमारे पुत्र से उनकी कहासुनी हो गई थी हमारे बेटे ने कहा था कि आप लोगों की शिकायत हम उच्चाधिकारियों से करेंगे इसी से नाराज होकर के पुलिस हमारे घर में घुस आए और उन्होंने हमारे घर में आकर के मारपीट कर गाली गलौज की और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी और जो उपद्रव तांडव किया है वह अकल्पनीय है हम से पंगा लेने का परिणाम अब तुमको बताएंगे। इसकी शिकायत जब हमने थाना सिविल लाइन पर आकर की तो वहाँ पर हमारी शिकायत कोई भी सुनने को तैयार भी नहीं था।
पीड़िता ने न्याय की गुहार वरिष्ठ पुलिस कप्तान साहब को सुनाने, बताने व दोषी पुलिस कर्मियों के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की गुजारिश की। इस मामले में इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पीड़िता की प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच के आदेश दिए।

