Etawah News: कुत्तों के झपेटने से घायल एक मोर जान बचाने के लिए 40 फीट गहरे कुएं में गिरा, वन विभाग की टीम पहुँची

आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर कुत्तों के झपेटने से घायल एक मोर जान बचाने के लिए 40 फीट गहरे कुएं में गिर गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने उपचार के बाद मोर को सुरक्षित वन में छोड़ दिया है।
सुबह तड़के प्रतापपुरा गांव के गुड्डू यादव, राजा यादव, शुभ व जॉन शौंदेले के खेतों की ओर कुत्तों के भौंकने की आवाज आने पर इन लोगों ने देखा की कुए के आसपास कुछ कुत्ते खड़े होकर भौंक रहे हैं। नजदीक जाने पर पता चला कि एक मोर घायल अवस्था में कुएं में तड़प रहा है। इन लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना वन विभाग के फॉरेस्ट सेक्शन ऑफीसर अजीत पाल सिंह को दी तो वन दरोगा ज्ञानेश कुमार के साथ श्रीनिवास पांडे अपनी टीम लेकर पहुंचे और टीम सदस्यों अवधेश पासू व बालेश्वर पासू ने रस्सी के सहारे कुएं में उतर कर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मोर को घायलावस्था में जीवित बाहर निकाल लिया। मोर घायल होने के कारण अत्यंत भयभीत था और उड़ नहीं पा रहा था। काफी देर तक मोर को उपचार के बाद वन विभाग की टीम उसे सुरक्षित वन स्थल की ओर ले गई और उसे छोड़ दिया गया।