Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: दरोगा पर बलात्कार का केस हुआ दर्ज, महिला से धोखाधड़ी 90हजार की ठगी का लगा आरोप

ब्यूरो संवाददाता

इटावा: फेसबुक के माध्यम से दरोगा से जान पहचान हुई महिला ने कोतवाली में तैनात एसआई पर बलात्कार समेत कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाली में एक मामले में पैरवी करने का झांसा देकर 90 हजार रुपए भी महिला से ठगने का आरोप भी लगाया गया है। ढाई महीने भटकने के बाद महिला आयोग के दखल से पुलिस ने मजबूरी में दर्ज किया मुकदमा। थाना कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर श्रीकृष्ण राजपूत पुत्र प्रभु दयाल निवासी अतरौली अलीगढ़ के खिलाफ थाना सिविल लाइन में धारा 376, 392, 406, 323 और 427 में मुकदमा दर्ज करवाया है।

पीड़िता ने बताया, “आरोपी इंस्पेक्टर ने 90 हजार रुपये लेने के बाद मुझे शादी का झांसा दिया और इसके बाद मेरा यौन शोषण कर बलात्कार किया। जब मेरे मुकदमे कोर्ट में पैरवी नहीं दिखी तब मैंने दरोगा से पैसे वापस मांगने शुरू किये। जिस पर दरोगा ने मेरे साथ मारपीट की और दो मोबाइल फोन छीन लिए। इसके बाद उसने जान से मारने की धमकी दी। मैं ढाई महीने से पुलिस के चक्कर काट रही थी लेकिन सुनवाई किसी ने नहीं की तो महिला आयोग का सहारा लिया। तब कहीं जाकर सिविल लाइन थाने में दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।”

पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी पुलिस में होने के चलते पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही और न दरोगा की अब तक गिरफ्तारी हुई। पुलिस पूरे मामले को दबाने में लगी हुई है। एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि एक महिला द्वारा तहरीर दी गयी है। जिस पर दरोगा के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया है। आगे की विवेचना प्रचलित है जो भी तथ्य होंगे उस आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स