Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: गैंगस्टर एक्ट में वाछित 25000रु0 के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

संवाददाता दिलीप कुमार
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वाछित 25000रू0 के इनामी अभियुक्त को एक अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 24/25.02.2021 की रात्रि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर वाछिंत अपराधियों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया गया जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में चैकिंग की जा रही थी । इसी क्रम में थाना बकेवर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में गस्त की जा रही थी, तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थाना कोतवाली इटावा के मु0अ0स0 300/20 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त आज चकरनगर मार्ग से मध्यप्रदेश जाने की फिराक में है, मुखबिर की इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा लखना तिराहा चकरनगर रोड पर बैरियर लगा कर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ की गई इसी दौरान पुलिस टीम को एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसके संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकने का प्रयास किया तो व्यक्ति द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसका पीछा कर पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर अभियुक्त को हिरासत में लिया गया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 अवैध चाकू बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त मो0 जुम्मन पुत्र मो0 रशीद नि0 काशीराम कालोनी ब्लॉक नंबर 12 मकान नंबर 138 नई तहसील के सामने कचैरा रोड थाना जसवन्तनगर जो कि थाना कोतवाली के मु0अ0स0 300/20 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. मो0 जुम्मन पुत्र मो0 रशीद नि0 काशीराम कालोनी ब्लॉक नंबर 12 मकान नंबर 138 नई तहसील के सामने कचैरा रोड थाना जसवन्तनगर जिला इटावा।