Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: 50 लाख मूल्य का 130 किलो गांजा बरामद, औरैया के व्यवसाई पर सरगना होने का शक

ब्यूरो संवाददाता

इटावा: सोमवार देर रात फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के पक्का बाग क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एसओजी और फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने मुखबिर की दी हुई सूचना पर 50 लाख रुपए मूल्य का 130 किलो गांजा बरामद कर 4 मादक पदार्थ तस्करो को गिरफ्तार करने का दावा किया है। सबसे खास बात यह है कि गांजा तस्करी का यह काम औरैया के कपड़ा कारोबारी सुनील गुप्ता की अगुवाई में एक लंबे अरसे से किया जा रहा था। उड़ीसा के ब्रहमपुर से लाए जा गांजे इस खेप को राजस्थान के अलवर ले जाया जा रहा था।

Etawah News: 50 लाख मूल्य का 130 किलो गांजा बरामद, औरैया के व्यवसाई पर सरगना होने का शक
एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के पक्का बाग पर सघन चेकिंग के दौरान एक कैंटर गाड़ी में कटहल के नीचे से गांजा बरामद किया। पुलिस ने औरैया के कपड़ा कारोबारी सुनील गुप्ता, उनके साथी वीरेंद्र सिंह, अभय यादव और राजेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। राजेश चौधरी मूल रूप से बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के थाना मिठनपुरा के मालीघाट गांव का रहने वाला है।

Etawah News: 50 लाख मूल्य का 130 किलो गांजा बरामद, औरैया के व्यवसाई पर सरगना होने का शक
एसएसपी ने बताया कि उड़ीसा के बरहमपुर गांव से गांजा तस्करी की यह कारोबार औरैया के बिधूना के कपड़ा कारोबारी सुनील गुप्ता की अगुवाई में खासी तादात में किया जाता था। कहा कि गैंगस्टर के जरिए आरोपियों ने जो संपत्ति अर्जित की है, उसको जब्त करने की प्रकिया अपनाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स