Etawah News: 100 bedded hospital to be opened in Kargil Shaheed Mahavidyalaya for public service
संवाददाता- दिलीप कुमार
इटावा: समाज कल्याण को समर्पित दहेज निवारण एवं समाज कल्याण परिषद द्वारा क्षेत्रीय लोगों की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय परिसर में 100 शैय्या बेड वाला अस्पताल खोला जा रहा है जिसका उद्घाटन 18 जुलाई को इलाहाबाद न्यायालय के न्यायमूर्ति नीरज तिवारी करेंगे।

महाविद्यालय के संस्थापक एव समाजसेवी बाबा हर नारायण यादव ने बताया कि चिकित्सालय में अनुभवी डॉक्टरों की सेवाएं ली जाएंगी और समय-समय पर दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, ग्वालियर, आगरा सहित विभिन्न शहरों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर का भी चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह धर्मार्थ चिकित्सालय आने वाले समय में क्षेत्र का सबसे आधुनिक और रियायती दरों पर चिकित्सीय सुविधाएं प्रदान कराने वाला सैफई के सम स्तरीय एक अच्छा चिकित्सालय साबित होगा।
इस धर्मार्थ चिकित्सालय में आधुनिक मशीनों द्वारा सभी जांचें, एक्स-रे ,अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी, एमआरआई तथा सीटी स्कैन आदि 50% रियायती मूल्य पर की जाएगी तथा अन्य कार्यों में भी पर्याप्त रियायत दी जाएगी । संस्था का उद्देश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि आम आदमी को सस्ते मूल्य पर मेडिकल सुविधाओं को उपलब्ध कराना है। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में स्थापित यह पहला महाविद्यालय जिसको बी एड, बीटीसी ,डीएलएड आदि की मान्यता प्राप्त स्ववित्तपोषित है जिसको एम एड की भी मान्यता प्राप्त है।