Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: इटावा पुलिस द्वारा चोरी/लूट की घटना करने वाले गिरोह के 05 अभियुक्तों को चोरी किए हुए आभूषण एवं अवैध असलाह सहित किया गिरफ्तार।

 

संवाददाता दिलीप कुमार

इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी/लूट की घटना करने वाले गिरोह के 05 अभियुक्तों को चोरी किए हुए आभूषण एवं अवैध असलाह सहित किया गिरफ्तार । दिनांक 06.10.2020 को थाना कोतवाली पर वादिया रजनी सैनी पत्नी शरद सैनी निवासी मौहल्ला घटिया अजमत अली द्वारा सूचना दी गयी कि उसके घर से दिनांक 04.10.2020 को जब वह अपने मायके परिवार सहित गयी हुयी थी तभी रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा उसके घर का ताला तोड कर कीमती जेवरात व 7000 रुपये चोरी कर लिए गये है वादिया की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 543/2020 धारा 380,457 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया ।

Etawah News: 05 accused of gang / robbery arrested by Etawah police arrested with stolen jewelery and illegal ammunition.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए चोरी की घटना का सफल अनावरण एवं चोरो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली से पुलिस टीम का गठन किया गया था इसी क्रंम में आज दिनांक 14.10.2020 पुलिस टीम द्वारा बलदेव चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि मु0अ0स0 543 से संबंधित अभियुक्त ब्राउन गंज चौराहे पर चोरी के सामान को बेचने के लिए किसी का इन्तजार कर रहे है । मुखविर की सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान ब्राउन गंज की तरफ जानी वाले रोड पर इटावा सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड के गेट के पास से 05 अभियुक्तों घेर कर पकड लिया गया । जिनकी तलाशी लेने पर अभियुक्तों के कब्जे से आभूषण व अवैध असलाह बरामद किए गये । पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग भिन्न –भिन्न स्थानो से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है तथा अभियुक्तों द्वारा दिनांक 04.10.2020 को चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया था । जिसके आधार पर उक्त अभियोग में धारा 411,120बी की बढोत्तरी की गयी है ।

गिरफ्तार अभियुक्त

जीशान पुत्र नसीर निवासी गाडीपुरा थाना कोतवाली इटावा

समीर पुत्र जमील निवासी गाडीपुरा थाना कोतवाली इटावा

वारिस पुत्र बाबुद्दीन निवासी गाडीपुरा थाना कोतवाली इटावा

मोहम्मद शोएब पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी गाडीपुरा थाना कोतवाली इटावा

सागर जाधव पुत्र तात्या साहेब जाधव निवासी ग्राम बलवन थाना अटपारे जिला सांघली महाराष्ट्र हाल निवास अनूप डॉक्टर का मकान रामगंज थाना कोतवाली इटावा

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स