Etawah News: 04 नाबालिग गुमशुदा लडकियों को किया गया सकुशल बरामद

संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया
इटावा: दिनांक 11.01.2021 थाना सिविल लाइन पर वादी द्वारा अपनी 03 लडकियों एवं पडोसी की 01 लडकी के सुबह स्कूल जाने और फिर लौट कर नहीं आने के संबंध में सूचना दी गई थी । सूचना के आधार पर थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा पर तत्काल थाना पर मु0अ0सं0 10/21 धारा 363 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया
उक्त लडकियों की गुमशुदगी के प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा (अतिरिक्त प्रभार) अर्पणा गौतम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा द्वारा लडकियों की सकुशल बरामदगी हेतु चार टीमों का गठन किया गया था । गठित टीमों द्वारा लडकियों की बरामदगी हेतु निरंतर कार्यवाही की जाने लगी तथा इलैक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों को संकलित कर अन्य जनपदों एवं राज्यों से सम्पर्क स्थापित कर तलाशी की जा रही थी इसी क्रम में इटावा पुलिस द्वारा मुम्बई पुलिस से सम्पर्क करने के उपरांत लडकियों की मुम्बई में होने की जानकारी प्राप्त हुयी । जिसके बाद इटावा पुलिस द्वारा वहॉ पहुच कर 04 लडकियों को मुम्बई से सकुशल बरामद किया गया । पुलिस पूछताछ में लडकियों द्वारा घर भागने का कारण अपने माता- पिता से किसी बात को लेकर क्षुब्द होना बताया गया तथा अपना स्वंतत्र जीवन यापन करने व स्वयं को स्वालम्बी होना बताया गया । उक्त के संबंध में थाना सिविल लाइन पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।
पुलिस टीम-
प्रथम टीम- श्री सत्येन्द्र यादव प्रभारी एसओजी टीम, श्री बीके सिहं प्रभारी सर्विलांस टीम।
द्वितीय टीम- श्री अंजन कुमार सिंह थाना प्रभारी सिविल लाइन मय टीम
तृतीय टीम- श्री जितेन्द्र प्रताप सिहं प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर मय टीम
चतुर्थ टीम- श्री नवरत्न गौतम प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेण्डस कालोनी मय टीम।
पंचम टीम- श्री सतीश चन्द्र थानाध्यक्ष पछायगांव मय टीम ।