Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: पुलिस मुठभेड में 04 शराब तस्करों को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनावो को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ0 श्री बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में विशेष अभियान चलाया गया जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अवैध शराब के तस्करी के विरुद्ध सघन चैकिंग की जा रही थी ।
इसी क्रम में दिनांक 02.04.2021 को थाना बकेवर पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम इकनौरा के बीहड में कुछ व्यक्ति अवैध रुप से शराब बना रहे है । जिसे वह लोग आगामी पंचायती चुनावों में बिक्री कर धन अर्जित करना चाहते है एवं जिनके पास अवैध असलहा भी है, सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना बकेवर पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान ग्राम इकनौरा के बीहड में पहुंची तो वहॉ बीहड में टीले पर बनी एक झोपडी में कुछ लोग अवैध शराब का निर्माण कर रहे थे । तभी पुलिस टीम को अपनी ओर आता हुया देख कर शराब माफियाओं द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिन्हे पुलिस टीम द्वारा चारों ओर से घेर लिया गया । शराब माफियाओं द्वारा अपने आप को पुलिस से घिरता हुआ देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया । पुलिस टीम ने शराब माफियाओं द्वारा की गई फायरिंग से अपने आप को बचाते हुए आवश्यक घेराबन्दी कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया एवं उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने की सामग्री तथा अवैध असलहा व बारुद बरामद किया गया तथा मौके से प्राप्त 500 लीटर लहन को नष्ट किया गया ।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया कि यह जमीन जिस पर हम लोग शराब बना रहे हैं वह अनिल कुमार उर्फ गोविन्द त्रिपाठी पुत्र कृष्ण मुरारी नि0 इकनौर थाना बकेवर जनपद इटावा के द्वारा रहने के लिये हमे दी गयी है एवं उन्ही के लिए हम लोग अवैध रुप से कच्ची शराब को बनाते है एवं अनिल कुमार उर्फ गोविन्द त्रिपाठी अवैध शराब को सप्लाई करते है हम लोग उनके कहने पर उनके लिये बीहड मे लकडी का अबैध कटान का काम भी करते है । अनिल कुमार उर्फ गोविन्द त्रिपाठी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. महाराज सिह पुत्र शंकर निवासी ऊमरी थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश
2. दाताराम पुत्र रामचंद्र निवासी मरदई थाना मासलपुर जिला करौली राजस्थान
3. राम रतन पुत्र दाता राम निवासी मरदई थाना मासलपुर जिला करौली राजस्थान
4. वकील पुत्र रूप सिह निवासी खोरी थाना पारगढ जिला मुरैना मध्य प्रदेश
बरामदगी
1- 03 तमंचा 315 बोर ,
2- 03 कारतूस जिन्दा ,
3- 10 खोखा कारतूस 315 बोर
4- 01 DBML गन दुनाली न0 205/69 फैक्टरी मेड़ बारूदी
5- 01 SBML गन एकनाली विना नम्बर बारूदी
6- 1 किलो 680 ग्राम अबैध बारुद
7- 170 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब, तीन ड्रम व चार प्लास्टिक की कैनो मे भरी हुई
8- 50 किग्रा0 यूरिया प्लास्टिक के कट्टे मे
9- 10 किग्रा गुड प्लास्टिक के कट्टे मे