संवाददाता महेन्द्र बाबू
इटावा: जनपद में शराब तस्करी के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ0 श्री बृजेश कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अवैध रुप से शराब बनाने एवं बिक्री करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को 204 क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया, आज दिनांक 12.05.2021 को जनपद इटावा में अपराध व आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लॉकडाउन के पालनार्थ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इटावा के निर्देशों के क्रम में थाना सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थी । इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ व्यक्ति वन विभाग डिपो के पीछे लाइन सफारी के पास झाडियों मे छिप कर बैठे हुए है जिनके पास अवैध देशी शराब से भरे हुए कुछ क्वार्टर है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गयी तो मौके से 02 अभियुक्तों को पकड लिया गया तथा 02 अभियुक्त पुलिस टीम को देखकर भागने में सफल रहे एवं । पकडे गये व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा नाम-पता पूछा गया तो उन्होने अपना नाम 1. नवी आलम पुत्र मन्नू निवासी शादीलाल धर्मशाला सरुप नगर थाना कोतवाली 2. यूसुफ पुत्र इकबाल निवासी उर्दु मोहल्ला थाना कोतवाली जिला इटावा बताया तथा पुलिस टीम द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 204 क्वार्टर अवैध देशी शराब ,104 क्वार्टर खाली व 104 क्वार्टर के ढक्कन बरामद हुए ।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद शराब के बारे में बताया कि हम लोग अवैध रुप से देशी शराब का निर्माण करते है एवं उसे शहर के विभिन्न स्थानों पर बेच कर धन कमाते है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. नवी आलम पुत्र मन्नू निवासी शादीलाल धर्मशाला सरुप नगर थाना कोतवाली
2. यूसुफ पुत्र इकबाल निवासी उर्दु मोहल्ला थाना कोतवाली जिला इटावा
बरामदगी-
1. 204 क्वार्टर नाजायज देशी शराब
2. 104 क्वार्टर खाली
3. 104 क्वार्टर के ढक्कन