Etawah News: राइस प्लांट से चोरी किए धान के बोरो सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

संवाददाता विकास यादव
इटावा: अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी भऱथना के नेतृत्व में थाना भरथना पुलिस द्वारा दिनांक 02.12.2020 को करौली देवी राइस प्लांट से चोरी किए धान के बोरो सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 03.12.2020 को थाना भरथना पर करौली देवी राइस प्लांट के मालिक कुलदीप पुत्र प्रमोद सिहं निवासी जबाहर रोड थाना भरथना को सूचना दी गयी कि दिनाकं 02.12.2020 को रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा करौली देवी राइस प्लांट का बाउन्ड्री बॉल से घुसकर धान के बोरे चुरा ले गए है जिसके संबंध में थाना भरथना पर मु0अ0स0 616/2020 धारा 380 भादवि अभियोग पंजीकृत कर चोरो की गिरफ्तारी हेतु थाना भरथना से पुलिस टीम का गठन किया गया ।
इसी क्रम में दिनांक 03.12. 2020 पुलिस टीम द्वारा छोला मन्दिर के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी एक गाडी बहुत तेजी से भरथना की ओर आती हुयी दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया तो उक्त गाडी चालक द्वारा गाडी को पीछे मोडकर तेजी से भगाने का प्रयास किया गया । जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए गाडी सवार 02 अभियुक्तों को पकड लिया गया ।
पुलिस टीम द्वारा गाडी की तलाशी ली गयी तो गाडी के अन्दर से 08 बोरा धान के बरामद हुए जिनके संबंध में पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह बोरे हम लोगो द्वारा दिनांक 02.12.2020 की रात्रि को करौली देवी राइस प्लांट से चोरी किए गए थे जिन्हे आज हम बिधूना मंडी बेचने के लिए जा रहे थे तथा अभियुक्त टाटा इंडिगो गाडी संख्या एमपी 09 टीए 6962 के प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.धीरज पुत्र बालेश्वर शर्मा निवासी नगला भैसाई थाना भरथना जनपद इटावा
2. सौरव कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी नगला भैसाई थाना भरथना जनपद इटावा।