Etawah News: पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को अवैध असलहा सहित किया गया गिरफ्तार।
संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना चौबिया पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को अवैध असला सहित गिरफ्तार किया गया
दिनांक 03.02.2021 को थाना चौबिया पुलिस द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति अडूपुर राहिल रोड पर अवैध असलहा लिए खड़ा है जो कहीं जाने की फिराक में है सूचना के आधार पर पुलिस टीम मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति खड़ा हुआ दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा तभी पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेरकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया । पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 तमंचा व 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए जिसके संबंध में पुलिस टीम द्वारा लाइसेंस तलब करने पर उक्त व्यक्ति असलहा का लाइसेंस दिखाने में असमर्थ रहा जिसके संबंध में थाना चौबिया पर अवैध रूप से असलहा धारण करने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 15/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया
गिरफ्तार अभियुक्त-
रामनिवास पुत्र रक्षपाल निवासी गोरा दयालपुर थाना चौबिया इटावा।