Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : चौगुर्जी में सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित

 

मनोज कुमार राजौरिया :  कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों को चौगुर्जी के लोगों ने सम्मानित करके उनका हौंसला बढ़ाया। पूर्व डीजीसी अरूण कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में मोहल्ले के जागरूक लोगों ने फूल माला पहनाकर व फूलों की बर्षा कर इस मोहल्ले में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस मौके पर पंकज कुमार सिंह चौहान, सूर्यकान्त यादव, आलोक दीक्षित व मनोज गुप्ता मौजूद रहे। उन्होने इस कर्मचारियों के कामकाज की तारीफ भी की।

सफाईकर्मियों को पुलिस ने पीटा
नगर पंचायत बकेवर ईओ अजयकुमार ने पुलिस को दिए प्रार्थनापत्र में कहा कि शनिवार दोपहर नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी विनोद, विकास, राहुल, विनीत, शिवा, मुकेश, अजय, मनीष, सुधीर कस्बा के आंबेडकरनगर में सफाई कार्य कर रहे थे। तभी थाना से पुलिस कर्मी पहुंचे और उन्हें डंडों से पीट दिया। सफाई कर्मचारी परिचयपत्र दिखाते रहे लेकिन पुलिस कर्मियों ने उनकी एक न सुनी।
ईओ ने बताया कि पिटाई के शिकार सफाई कर्मियों ने आकर घटना की लिखित शिकायत की। इसके बाद उन्होंने थाना पुलिस को प्रार्थनापत्र दिया है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी बीमारी न पनपने के लिए सड़क, नाला, नालियों की सफाई कर रहे हैं। लिहाजा उनके साथ दोबारा इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह सफाई कर्मियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। घटना को लेकर एसडीएम भरथना से भी लिखित शिकायत की है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स