Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah New: जमीन के बटवारे को लेकर दो चचेरे भाईयो मे बिबाद के बीच चली गोली।

आशीष कुमार

इटावा जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कैस्त मे जमीन के बटवारे को लेकर दो चचेरे भाईयो मे बिबाद हो गया बात इतनी बढी की एक भाई ने दूसरे चचेरे भाई को गोली मार दी गोली उसके कंधे के पास लगी जिसको पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र भिजवाया डाक्टरो ने उसे सेफई पीजीआई रैफर किया है। विवरण के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग साढे 8 बजे सचिन बाबू उम्र 24 वर्ष पुत्र प्रमोद कुमार व उसके चचेरे भाई राहुल पुत्र बिनोद कुमार के बीच वटवारे की जमीन मे सचिन द्वारा वरसीन लगा दी थी ।राहुल सुबह सचिन के घर पहुॅचा और बोला तूने मेरी जमीन मे बरसीन बौ दी है। इस पर दोनो में कहसुनी हो गई गुस्सा मे तमतमाये राहुल ने सचिन के उपर कटटे से फायर कर दिया गोली उसके कंधे बगल मे लगी गोली लगते ही बह जमीन पर गिर पडा । इसी बीच आसपास के लोग दौडकर बहां पहुॅचे तो उसके खून बह रहा था ।इस घटना की जानकारी प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह को मिली तो बह तुरंत ही घटनास्थल पर पहुॅचे और घायल सचिन को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पर ले गये उसके बाद डाक्टरो ने उसे सैफई पीजीआई रैफर कर दिया ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स