Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : बाजार में आज भी भीड़ नही हुई कम, गैर जरूरी दुकानों का खुलना जारी

 

मनोज कुमार राजौरिया :  इटावा बाजार में लॉक डाउन के दौरान सुबह के समय लोगों की भीड़ रोकने के लिए फल, सब्जी आदि के ठेलों को गलियों में लगाने के आदेश दिए गए है। डीएम के निर्देश के बावजूद गुरुवार को भी बाजार में ही ठेले आदि डटे रहे। जिसके चलते अन्य दिनों की तरह गुरुवार को भी भीड़ -भाड़ नजर आई। निश्चित तौर पर प्रशासन इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
डीएम जेबी सिंह व एसएसपी आकाश तोमर लगातार शहर के बाजार समेत दवा की दुकानों आदि का निरीक्षण कर रहे है। इस दौरान कई जगह सड़कों पर ठेले लगे होने व उनमें जमा भीड़ को लेकर डीएम ने निर्देश दिए थे कि सभी सब्जी व फल के ठेले गलियों में अपनी पहुंच सुनिश्चित करें। जिससे लोगों को बाजार तक न आना पड़े। इससे न सिर्फ अनावश्यक भीड़ जमा होने से रोका जा सकेगा, बल्कि कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। लेकिन इसके बावजूद गुरुवार को भी बड़ी संख्या में फल व सब्जी आदि के ठेले सुबह से ही बाजार में लगे नजर आए। इन ठेलों पर बड़ी संख्या में लोग सोशल डिस्टेंशिंग का पालन भूलकर खरीदारी भी कर रहे थे। ऐसे में साफ है कि प्रशासन के आदेश के बावजूद फल व सब्जी आदि ठेलों की मनमानी के कारण कोरोनावायरस के संक्रमण की आशंका के चलते प्रशासन इन पर कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।

 

दओन

गुरुवार को एसडीएम सदर सिद्धार्थ, सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय ने पुलिस बल के साथ शहर का भ्रमण किया और लॉकडाउन की स्थिति देखी। इस दौरान शहर के शास्त्री चौराहा पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के बाहर खडे़ खाता धारकों से एसडीएम ने अफवाहों से बचने की अपील की और बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत कर सोशल डिस्टेसिंग नियम के पालन कराने के निर्देश दिए। इस दौरान टीएसआई राजकुमार शर्मा, एसडी फील्ड चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार समेत पुलिस फोर्स भी साथ में रहा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स