Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah Breaking: तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने ट्रैक्टर में पीछे से मारी टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल

आशीष/ संजय कुमार इटावा: कस्बा क्षेत्र वैदपुरा के निकट मैनपुरी मार्ग पर छिमारा पुल के पास तेज रफ्तार आती डीसीएम ने पीछे से ट्रैक्टर में मारी टक्कर, टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेक्टर चालक सहित बैठे अन्य दो व्यक्तियों के गंभीर चोटें आईं है जिन्हें तत्काल मौके पर मौजूद लोगों ने सरकारी एम्बुलेंस के जरिए सैफई पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।
तेज रफ्तार टक्कर के कारण ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे खड़े में जा गिरा, टक्कर तेज रफ्तार डीसीएम से इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर में बैठे सभी व्यक्ति सड़क से करीबन 60 मीटर दूर खड्डे में जाकर गिरे।
स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुचीं थाना वैदपुरा पुलिस और सीओ सैफई टीम ने बचाव कार्य प्रारंभ करवाया और डीसीएम को पकड़ कर थाने वैदपुरा के सुपुर्द किया।