इटावा/बसरेहर | 10 जनवरी 2026
जनपद इटावा में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बसरेहर क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने महज 3 घंटे के भीतर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने घर के बाहर मोहल्ले में खेल रही थी, तभी पड़ोसी युवक प्रशांत पुत्र रमेश चंद्र उर्फ लल्ला ने उसे बहला-फुसलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर थाना बसरेहर में मु0अ0सं0 02/2026 धारा 65(2) BNS एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम तत्काल सक्रिय हुई। 10 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी भागने की फिराक में अकबरपुर कट की ओर जा रहा है। पुलिस टीम ने कल्ला बाग से अकबरपुर रोड पर चेकिंग के दौरान उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे मौके पर गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस और 2 खोखा कारतूस बरामद किए गए। इस मामले में धारा 109 बीएनएस भी जोड़ी गई है।
यह पूरी कार्रवाई एडीजी कानपुर जोन, डीआईजी कानपुर रेंज, एसएसपी इटावा के निर्देशन तथा सीओ सैफई के नेतृत्व में थाना बसरेहर पुलिस द्वारा की गई। इस ऑपरेशन में थानाध्यक्ष सौरभ सिंह अपनी टीम के साथ शामिल रहे।