मनोज कुमार राजौरिया : इटावा में कोरोना संक्रमण का पहला केस सामने आया है। इटावा के जसवंतनगर तहसील के एक ग्राम सराय भूपत में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई है। गांव में एक किलोमीटर के दायरे को सील करा दिया गया है और लोगों को घरों में क्वारंटाइन कराया है। जिलाधिकारी जेबी सिंह ने बताया कि 10 अप्रैल को जिला अस्पताल में 41 संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई भेजे गए थे। इसमें 40 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उपजिलाधिकारी सदर ने दी प्रारंभिक जानकारी।
40 वर्षीय व्यक्ति निवासी नगला भगत सराय भूपत को दो दिन पूर्व खांसी आदि शिकायत होने पर जिला अस्पताल में गया था। इसको रिपोर्ट में पॉजिटिव बताया गया है। जिसे कानपुर भेजा गया। इस व्यक्ति के 65 वर्षीय पिता व 62 वर्षीया माता सहित पत्नी और पुत्री व पुत्र को इटावा जिला अस्पताल भेजा गया पूरे गांव को सील कर सैनिटेशन किया जा रहा है।