Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष का पुतला दहन, गिरफ्तारी की मांग

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

आंल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस एटक पं चम्पारण की ओर से राष्ट्रव्यापी आह्वान पर बेतिया शहीद पार्क के सामने भाजपा सांसद सह कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का पुतला दहन कर गिरफ्तारी की मांग की गई, प्रदर्शनकारी बलिराम भवन से जूलूस निकाल कर बेतिया शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए शहीद पार्क पहुँच पुतला दहन किया, प्रदर्शनकारी भाजपा हटाओ देश के बहु बेटियों का इज्जत बचाओ, ब्रजभूषण को गिरफ्तार करो,

Bihar News कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष का पुतला दहन, गिरफ्तारी की मांगब्रजभूषण की संसद की सदस्यता रद्द करो, देश के पहलवान बेटियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दिल्ली पुलिस के अधिकारियों कर्मीयो को बर्खास्त करो,
एटक नेता ओम प्रकाश क्रांति ने बताया कि देश के नाम को दुनिया में रोशन करने वाली बेटियों के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार पूरे देश को शर्मसार कर दिया है, न्याय मांगने के लिए सडकों पर उतरी बेटियों के साथ दिल्ली पुलिस का अत्याचार कोढ में खुजली बनता जा रहा है जिससे जग जाहिर हो गया है कि भाजपा राज में बेटियों की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है, एक एफ आई आर तक के लिए कोर्ट पर निर्भर होना पड रहा है, एटक नेता ने कहा कि ब्रजभूषण पद पर रहते हुए निष्पक्ष जाँच को प्रभावित करते रहेगें, इसलिए एटक उनकी संसद सदस्यता समाप्त कर उनकी गिरफ्तारी की मांग करता है,

Bihar News कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष का पुतला दहन, गिरफ्तारी की मांग
महिला पहलवान कह रहे हैं कि उनके साथ गलत व्यवहार हुआ लेकिन उनकी बात सुनने के लिए सरकार तैयार नहीं है, और बल्तकारी नेता को देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बचाने में लगे हैं, यह भाजपा नेताओं का महिलाओं के प्रति घटिया सोच को ऊजागर करता है, यही भाजपाई लोग बल्तकारियों को तिरंगा झंडा लेकर जेल से निकलने पर स्वागत करते तथा माला पहनाते है,
एटक सदैव देश के मजदूरों के साथ साथ समाज के हित के लिए यथा समाज के पीडितो की रक्षा के लिए संघर्ष करता रहा है, यदि महिला पहलवानों को न्याय नहीं मिलता और दोषी को सजा नहीं मिलती तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा
प्रदर्शन में एटक नेता लालबाबु राम, राजाश्रय हजरा, कैलाश प्रसाद, ए आई एस एफ नेत्री लक्की, महिला समाज की गायत्री देवी, शोभा, निर्मला, रीना, बबीता, लालमति,तारा, चन्द्रावती,मंजू, सीता देवी, संजय सिंह, अंजारुल,किशोरी महतो आदि उपस्थित रहें

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स