बारिश के कारण सब्जी किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/लालगंज-मानसून आते ही पिछले ऐक महीने से लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।वही सब्जी की फसले को भी भारी नुकसान पहुंचा है।क्ई दिनो से लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है।वहु खेतो मे जलजमाव के कारण खास कर सब्जी की फसलें को भारी नुकसान पहुंचा है।लालगंज प्रखंड इलाके के घटारो, बसन्ता जहानाबाद जलालपुर एतवारपुर, सररिया,जैतीपुर, रसुलपुर समेत क्ई गांवों मे भारी मात्रा मे किसान सब्जी उपजाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है।किसान हरेश कुमार, सन्नी तिवारी, निशात कुमार मुन्ना सिंह, रंजीत सिंह, रामनरेश सिह वही पुरखौली पंचायत के सुरेन्द्र महतो,प्रमोद कुमार सिंह, संजय पासवान, प्रेम कुमार, सागर साह का कहना है कि पिछले वर्ष भी लगातार हो रहु बारिश के कारण काफी दिनो तक खेतो मे पानी जमा रहा।जिससे रबी और खरीफ की फसल प्रभावित हूआ।इस बार भी लगातार हो रही वर्षा से खेतो मे लगी नेनुआ, भिंडी, कदु,करैला, बैगन हरा मिर्ची आदि की फसलो को भारी नुकसान पहुंचा है।वही खेतमे पानी लग जाने से घिउरा,नेनुआ, भिंडी, कदु करैला, बेगन,हरा मिर्ची परवल का डंटल तक गल गया है।जिससे किसानों को भारी क्षति हूआ हो।वर्षा से मायूस किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
फोटो संल