वियतनाम में डॉ. घनश्याम को मिला इंटरनेशनल होमियो आइकॉनिक अवॉर्ड 2025
बेतिया के सविता होमियो क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ. घनश्याम को हनोई में आयोजित आठवें अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथिक समिट 2025 में सम्मानित किया गया।

बेतिया/ पश्चिमी चंपारण। जिले के लिए गर्व का क्षण आया जब नगर के सविता होमियो क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ. घनश्याम को वियतनाम में आयोजित आठवें अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथिक समिट 2025 में इंटरनेशनल होमियो आइकॉनिक अवॉर्ड से नवाजा गया।
वियतनाम की राजधानी हनोई में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को डॉ. घनश्याम को यह सम्मान दिया गया। यह अवॉर्ड होम्योपैथिक चिकित्सा के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए वेलसन होमियोपैथी के तत्वावधान में एमडी डॉ. अनूप कुमार सिंह और सावित्री सिंह द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
इस सम्मेलन में विभिन्न देशों के करीब 150 होम्योपैथिक चिकित्सकों ने भाग लिया। सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. घनश्याम ने कहा कि यह उनके लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों है। उन्होंने बताया कि अब वे ग्रामीण और गरीब तबके के लोगों के लिए और अधिक काम करेंगे।
डॉ. घनश्याम वर्तमान में बानूछापर और नया बाजार चौक, बेतिया में अपने क्लिनिक का संचालन कर रहे हैं।