गुलाब चंद्र गौतम : प्रतापगढ़ में दानबीर दिखा गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ के सहयोगी पहुंचाए गे पीडित परिवार को राहत सामग्री कुल्हीपुर गांव में जाकर राहत सामग्री गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ के सहयोगी सुशील शर्मा वरिष्ठ पत्रकार अवनीश कुमार मिश्रा समाजसेवी के द्वारा आज कुल्हीपर गांव में दो परिवार को पहुंचाई गई राहत सामग्री घरेलू सामान व नगद धनराशि लिफाफे में देकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद ।

यहां पर आपको बता दें कि एक परिवार की महिला बबली र्निमल कैंसर से पीड़ित थी ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई वही परिवार इस समय अधिक परेशानी में चल रहा था दूसरा परिवार पृथ्वी पाल की मृत्यु हो गई थी।

वहीं इस गांव के निवासी अभिषेक सिंह ने फोन करके गायत्री गंगा परिवार के सहयोगी सुशील शर्मा को बताया आज गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ के निदेशक प्रज्ञा सिंह के द्वारा पीड़ित परिवार की मदद किया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया I