Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

जनपद प्रतापगढ़ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी के जन्मदिन पर हुआ किसान सम्मेलन

गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ : मांधाता विकासखंड में भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में आयोजित किसान सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सदस्य पूर्व विधायक श्री हरी प्रताप सिंह शामिल हुए और क्षेत्र के आए सैकड़ों किसानों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । कार्यक्रम को परियोजना निदेशक रामचंद्र शर्मा ,डॉक्टर छोटेलाल पटेल और राजेश्वर पटेल ने संबोधित किया ।

District Pratapgarh Kisan Sammelan held on the birthday of former Prime Minister Bharat Ratna Atal Bihari

भाजपा के मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह नवीन आए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया इस अवसर पर पशुपालन विभाग कृषि विभाग लघु सिंचाई विभाग ने प्रदर्शनी का भी आयोजन ब्लॉक परिसर में किया गया और किसानों को अभी तक किसान सम्मान निधि नहीं प्राप्त किए उनका पंजीकरण भी कैंप लगाकर किया गया।

कार्यक्रम में आए पूर्व विधायक हरिप्रताप सिंह ने सम्बोधित करते हुए बताया कि श्रद्धेय अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रुप में मनाने के लिए मान्धता मण्डल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को अगली किस्त के रूप में 18,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि हस्तांतरित किया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह नवीन के साथ कृपा शंकर सिंह, रवींद्र प्रताप सिंह, सूर्य बख्श सिंह, शम्भू नाथ मिश्रा, उदय बहादुर सिंह चंचल प्रधान , जनमेजय सिंह ठेकेदार, राधेश्याम मौर्या, संतोष मिश्रा, निर्भय प्रताप सिंह, जयदीप श्रीवास्तव, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बाबा अमरनाथ शर्मा, मनोज शर्मा मंडल मांधाता के वरिष्ठ नेता पूर्व महामंत्री भूपेंद्र बहादुर सिंह , सुधाकर सिंह , विजय मिश्रा , उदय राज सिंह, हरिकेश सिंह आदि लोग मौजूद रहें।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स