Breaking Newsबिहार

जिलाधिकारी वैशाली उदिता सिह ने पुलिस अधीक्षक मनीष के साथ प्रेस काँफ्रेसिग की।

संवाददाता-राजेंद्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।आज दिनांक29/04/2021को जिलाधिकारी वैशाली उदिता सिह ने पुलिस अधीक्षक मनीष के साथ प्रेस काँफ्रेसिग की।इस प्रेस काँफ्रेसिग मे जिलाधिकारी महोदय द्बारा गृह विभाग विशेष शाखा विहार सरकार के आदेशानुसार समुदाय के जीवन स्वास्थ्य की रक्षि के निमित्त दिनांक15/05/2021 तक क्ई प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लगाने के आदेश निर्गत किये जाने की जानकारी दी।उन्होंने ने दिनांक29/04/2021से सारी दुकानों शाम6बजे की बजाए4:बजे शाम बंद होगी नगर परिषद क्षेत्र,हाजीपुर, महनार एवं नगर पंचायत महुआ।लालगंज मे प्रत्येक सप्ताह के शनिवार एव रविवार को आवश्यक वस्तु तथा खाद्यान्न खाध्य तेँ,चीनी, दुध आदि अन्य छोड़कर सभी दुकान प्रतिष्ठान बंद रहेगे।सार्वजनिक परिवहन50% क्षमता के साथ
औद्दोगिक प्रतिष्ठान
निर्माण कार्य।
ई-काँमर्स से जुड़ी कार्य
ठेला पर फल एवं सब्जी की घुम घुमकर के विक्री
कृषि एवं इससे जुड़े बकार्य
रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान पर 9रात्रि व 9बजे तक टेके होम अनुमान्य होगा।रात्रि करफु शाम6बजे से सुवह6बजे तक रहेगा।विवाह मे50व्यक्ति एवं अंतिम संस्कार मे20 व्यक्ति रहेगा।सरकारी, गैरसरकारी कार्यालय25%उपस्थिति के साथ कार्य करेगे।आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालय को छोड़कर।

फोटो संलग्न

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स