Breaking Newsबिहार

Bihar news-एरिया डोमिनेशन को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया फ्लैग मार्च

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के साथ संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष के द्वारा संयुक्त रुप से महुआ और चेहरा कला में एरिया डोमिनेशन के तहत फ्लैग मार्च किया गया ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में दंडाधिकारी पुलिस, पदाधिकारी एवं पुलिस बल उपस्थित थे ।फ्लैग मार्च के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई ।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि लोग संगम एवं धैर्य के साथ पर्व को मनाने में सहयोग करें ताकि वैशाली की गंगा -जमुनी तहजीब का सुंदर मिसाल पेश किया जा सके ।जिलाधिकारी एरिया डोमिनेशन के बाद महुआ प्रखंड के चकमा जाहिद ,हसनपुर ओस्ती तथा डोगरा का भी भ्रमण किए और स्थानीय लोगों से मिलकर जिला में चल रहे विकास के कार्यों की फीडबैक प्राप्त किए। जिलाधिकारी चेहरा कला प्रखंड के चेहरा कला गांव अबाबकरपुर और आजे चांद छपरा का भ्रमण किए और नल का जल ,बिजली की उपलब्धता, विद्यालय संचालन आदि की जानकारी स्थानीय लोगों से प्राप्त किया इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ उनके विशेष कार्य पदाधिकारी श्री स्वप्निल भी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स