संवाददाता पंकज कुमार अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट नवसृजित नगर पंचायत जहांगीरगंज (पुरानी बाजार) में मुख्य अतिथि खिलाड़ियों का स्वागत किया समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश सचिव व नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन मोहम्मद मोइन एडवोकेट ।
आपको बता दें कि नवसृजित नगर पंचायत जहांगीरगंज पुरानी बाजार में न्यू स्टार वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पहुंच कर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ,चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी एवं चेयरमैन नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट मोहम्मद मोइन एडवोकेट मुख्य अतिथि पहुंचकर शानदार प्रदर्शन कर रहे। वॉलीबॉल खिलाड़ियों विजेता टीम को पुरस्कार वितरित किया। और वही मुख्य अतिथि ने कहा की हम सभी के जीवन में खेल का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है, खेल से खिलाड़ी के व्यक्तित्व शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है और आत्मविश्वास में वृद्धि भी होती है ।जिससे बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होता है ।जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं।

प्रदेश सचिव ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजकों का शुक्रिया अदा करते हुए आभार जताया। इस मौके पर न्यू स्टार वॉलीबॉल प्रतियोगिता के टीम में सिराजुद्दीन मुशीर अहमद मोहम्मद इमरान गुफरान शादाब हबीबुर्रहमान मसील्लाह अंसारी, हाफिज मोहम्मद जमील, मोहम्मद सलमान, मुजीबउररहमान , दिलीप गुप्ता मोहम्मद अकमल अरशद, आफताब आदि लोग मौजूद रहे।