मेरठ न्यूज: आंगन बाड़ी की संचालिकाओं को पैसा नही मिलने के कारण ब्लॉक पर किया प्रदर्शन।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले के अंदर रजपुरा ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत खंड विकास अधिकारी द्वारा रजपुरा ब्लॉक में आंगन बाड़ी संस्था चलाई जा रही है। लेकिन खंड विकास अधिकारी द्वारा पिछले पांच सालों से अभी तक इनको कोई भी पैसा नही दिया गया है। बहुत बार कहने के बाद भी खंड विकास अधिकारी के कानो पर जू नही चली। संचालिकाओं द्वारा बहुत बार इस बात को लेकर शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब भी संचालिका वहा जाति वो कहते की एक दो दिन में पैसा आपके खाते में आ जायेगा। लेकिन ऐसा एक बार भी नहीं हुआ। इसी वजह से आज रजपुरा ब्लॉक की संचालिकाओं ने खंड विकास अधिकारी के दफ्तर पर प्रदर्शन किया। उसके बाद भी अधिकारी पर कोई फर्क नहीं पड़ा। उसके बाद आंगन बाड़ी की संचालिकाओं ने इस बात की शिकायत मेरठ जिले के एंटी करप्शन मूवमेंट भारत से की। मामला इतना बढ़ गया की बात एंटी करप्शन टीम के अध्यक्ष श्री ओंकार गुप्ता जी तक बात पहुंच गई। अध्यक्ष जी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी टीम को मामले की जांच के लिए तुरंत वहा भेजा। टीम को वहा जाकर जांच में पता चला कि संचालिकाओं के साथ पिछले पांच सालों से एक भी पैसा नही मिला है। एंटी करप्शन टीम ने अधिकारी से बात की तो अधिकारी ने बोला की मैं मामले की जांच करके एक दो दिन में आपको सूचित करता हूं। और जल्द से जल्द इन सबका पैसा इनके खाते में जमा करवाता हूं।