Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज़ : नालियों की सफाई कर सड़क में डाला मलबा व कचरा

संवाददाता: रेनू

मेरठ जिले के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में फाजलपुर में नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा नालियों की सफाई करके मलबा सड़क पर ही छोड़ दिया गया है, जिस कारण आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मलबा कीचड़ बनकर सड़क पर बह रहा है और लोगों के घरों व दुकानों में घुस रहा है। स्थानीय निवासी कुछ लोगों ने बताया कि नगर निगम प्रशासन से कई गुहार लगाने के बाद नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने पिछले दिनों क्षेत्र की नालियों की सफाई की थी लेकिन उन्होंने मलबा सड़क पर ही छोड़ दिया। सडक पूरी तरह से मलबे व कचरे से भरी हुई है।जिस कारण कोई भी वयक्ति पैदल भी सडक को पार नहीं कर सकता । इतना बुरा हाल है। जो गीला होने के कारण सड़कों पर फैल रहा है। जिस कारण लोगों का आना जाना दुशवार हो गया है। मलबे के कारण दो पहिया वाहनों के भी रपटने का डर बना हुआ है। और इतनी बदबू हो गई कि यहा खडा होना भी दुशवार हैं साथ में इस गंदगी से बिमारियों का सेलाब भी उमडता दिखाई दे रहा है। वहीं सड़क में मलबे के कारण कीचड़ होने से राहगीरों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। कर्मचारियों की लापवाही की कारण स्थानीय लोगों में रोष बना हुआ है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से शीघ्र ही मलबा हटाने की मांग की है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स