प्रताप सिंह आजाद की रिपोर्ट
आगरा। राष्ट्रीय डिमोन्शिया जगतकता सप्ताह को लोग शान्ति नशा मुक्ति केन्द्र एवं ओम शान्ति वृद्धा आश्रम स्थित मगन फार्म हाऊस, वंशी बिहार कालोनी देहतोरा रोड बोदला आगरा पर सम्पन्न हुआ।

जिसमे स्वास्थ्य विभाग की टीम, डा. पीयूष जैन नोडल अधिकारी, डा० सयूज कुमार, डा० श्रीमती ममता यादव, प्र० भूमिका , डा. पूजा कुलश्रेष्ठ, प्र. ओ. पी. शर्मा , डा. समीर भारद्वाज , व योगा गुरु सतीश उपाध्याय, एवं उमा शंकर श्रीवास्तव , एड- अरविन्द्र गुप्ता, पवन चौधरी ,नारायण सिंह चौधरी आदि सामिल रहे। सभी गणमान्य लोगों ने नशा मुक्ति अल्जाईमर्स डिमोन्शिया के वारे प्रमुखता से अपने विचार रखते हुए।

सभी पेंसेटो को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक किया, नशे से स्वयं एवं परिवार भी नष्ट हो जाते है, मृत्यु की ओर हमे नशा ले जाता है।

काउन्सलर- : चौ० प्रीतम सिंह ने कुशल संचालन किया व प्रबन्धक – सरोज सिंह चौहान द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों को माल्यार्पण एवं राधे-राधे के नाम का पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया। तत्पश्चात लोगों अपने अपने विचार रखें, उसके बाद कार्यक्रम का समापन्न किया।