Breaking Newsकरियर & जॉबदेशनई दिल्ली

बड़ी खबर : CBSE बोर्ड एग्जाम के साथ साथ कैंसिल हुई CTET परीक्षा, HRD मिनिस्टर रमेश पोखरियाल का ऐलान

 

मनोज कुमार राजौरिया । सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा की रद्द किए जाने की दिन में घोषणा होने के साथ ही अब सीटेट की परीक्षा 2020 भी रद्द कर दी गई है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बात की ट्वीट करके जानकारी दी. परीक्षा 5 जुलाई को होने वाली थी.  ट्वीट में एचआरडी मिनिस्टर ने कहा कि- “सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया गया है. जैसे ही स्थितियां अनकूल होंगी वैसे ही अगली तारीख की घोषणा की जाएगी.”

Ramesh pokhriyal nishank Twitter

★ 5 जुलाई को होने वाली थी परीक्षा
सीटेट की परीक्षा 5 जुलाई को होने वाली थी. साथ ही जून के दूसरे हफ्ते में एडमिट कार्ड जारी करने की घोषणा भी सीबीएसई ने कर दी थी. लेकिन बाद में शायद परिस्थितियों को सामान्य न पाकर यह फैसला लिया गया.

नहीं जारी हुआ था एडमिट कार्ड
बता दें कि इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि सीटेट की परीक्षा कैंसिल हो सकती है, क्योंकि आमतौर पर परीक्षा होने के दो हफ्ते पहले से ही सीटेट का एडमिट कार्ड रिलीज़ कर दिया जाता है. ऐसे में कैंडीडेट काफी बेसब्री से एडमिट कार्ड का इंतज़ार कर रहे थे. लेकिन इस हफ्ते भी एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए थे. फिर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा कैंसिल होने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि सीटेट की परीक्षा भी कैंसिल की जा सकती है.

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स