Vaishali : आधार कार्ड बनाने के लिए उमड़ी भीड़ मे हगांमा

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली।महुँआ प्रखंड प्रशासन की नाक तले आधार कार्ड बनाने के लिए लोगो की इतनी भीड़ हो गई कि न तो सोशल डिस्टेंस रहा ना ही किसु के पास मास्क ही थे।इसके कारण यहां संक्रमण फैलने का खतरा बढते देख प्रशासन पंहुच कर सभी को भगा दिया।वाक्या सोमवार को महुँआ प्रखंड परिसर मे आधार कार्त्ड बनाने के लिए इतनी भीड़ होती है कि एक मेला सा लग जाता है।यहां लोग आधी रात के बाद ही पंहुचकर लंबी पंक्ति लगा देते है।
इनकी लंबी पंक्ति करीब घंटो लगी रहती है।जिससे कोविड19 का खतरा बढने की आशंका से इनकार नही किया जा सकता है।आधार कार्ड बनवाने के लिए महिला पुरूष एवं युवाओं की इतनी भीड़ हो गई कि यहां अफरा तफरी का माहौल बन गया।जहाँ सोशल डिस्टेंस नही रहता।यहां तक कि किसी को मास्क भी नही होता।इधर बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि भीड़ होते देख बरहाल आधार कार्ड बनाने के लिए यहां रोक लगा दी गई ।