Breaking Newsउतरप्रदेशस्वास्थ्य एवं विधि जगत

Corona Update UP : यूपी में 20 से 40 उम्र के युवा सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव

मनोज कुमार राजौरिया : उत्तर प्रदेश में सोमवार को 58 नए मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 72 जिलों में अब तक 3520 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं। अब तक 1655 मरीज ठीक होकर घर वापस चले गए हैं। इस तरह अब 1786 एक्टिव केस रह गए हैं।
प्रदेश में 60 से ऊपर की उम्र के 8.1 फीसदी, 40 से 60 की उम्र के बीच 25.5 फीसदी, 20-40 के बीच 48.7 फीसदी तथा 20 से कम उम्र के लोग 17.7 फीसदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह पुरुष 78.5 फीसदी और महिलाएं 21.5 फीसदी संक्रमित हुई हैं।
यह जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी है।
बाहर से आए श्रमिकों में कुछ संक्रमित
उन्होंने बताया कि बाहर से लौट रहे श्रमिकों में से कुछ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी है। इन संक्रमित मरीजों को कोविड अस्पताल में भेजा जा रहा है। जो संक्रमित नहीं हैं, उन्हें सात दिन के लिए होम क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है। सभी संक्रमित मरीजों को रेलवे स्टेशन से आश्रय स्थलों पर भेजा जा रहा है। वहां उनकी पूरी स्क्रीनिंग की जा रही है।
उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु के एलर्ट की जांच की जा रही है। इस एलर्ट के आधार पर संबधित क्षेत्र में लोगों की जांच की जा रही है। कंट्रोल रूम में भी कोरोना संदिग्ध लोगों के बारे में 2058 कॉल आई हैं। उनके आधार पर जांचा गया तो 9 लोगों पॉजिटिव पाया गया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स