कलवारी ग्राम पंचायत में खुला कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र

आगरा समाचार । कलवारी ग्राम पंचायत के मिल्टन पब्लिक स्कूल के पास कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ हुआ, केंद्र संचालक व भाजपा नेता सलीम खान अब्बास ने कहा कि आज पूरा विश्व डिजिटल युग में प्रवेश कर चुका है। कंप्यूटर ट्रेनग सेंटर खुलना यहां के छात्र छात्राओं को इस क्षेत्र में निपुणता हासिल करायेगा। आधुनिक समय में बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है।
कलवारी ग्राम पंचायत में कंप्यूटर सेंटर खुलने से अमरपुरा, विलासगंज सहित अन्य क्षेत्र के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। आगे कहा कि यहाँ लोगो को कम फीस में कंप्यूटर सिखाया जायेगा और सरकारी प्रमाण पत्र भी कम फीस में लोगो के बनाये जायेगे, निजी व्यवसाय से बेरोजगारी भी दूर होगी। मौके पर केंद्र संचालक सलीम खान अब्बास और बबलू भाई और विद्यार्थी, अमन , मुस्ताक, रशीद , उमर खान अदि लोग उपस्तिथ रहे।