मेरठ न्यूज: वामा सारथी द्वारा क्रिसमस उत्सव का आयोजन किया गया।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस लाईन्स, मेरठ में आज क्रिसमस उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमती सुषमा कपूर (माता जी) पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ, डॉ0 स्वाति धर्मपत्नी श्री प्रवीण कुमार, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ, श्रीमती प्रियंका चौधरी धर्मपत्नी श्री प्रभाकर चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ, श्रीमती ट्विंकल झा धर्मपत्नी श्री केशव कुमार, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, मेरठ, श्रीमती डोली सिंह धर्मपत्नी श्री अनित कुमार ,पुलिस अधीक्षक अपराध , श्रीमती दीप्ति भट्नागर धर्मपत्नी श्री चन्द्रकान्त मीणा, सहायक पुलिस अधीक्षक, श्रीमती प्रज्ञा धर्मपत्नी श्री अरविन्द कुमार क्षेत्राधिकारी कोतवाली मेरठ ,श्रीमती शशि धर्मपत्नी श्री संतोष कुमार ,मुख्य अग्निशमन अधिकारी मेरठ के कर-कमलों द्वारा किया गया। उत्सव के दौरान सेंन्ट जोनस गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य विलफ्रेंड उपस्थित रही,जिनके द्वारा क्रिसमस उत्सव के बारे में जानकारी दी गयी तथा पंडाल में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारीगण एवं उनके परिवार जनों द्वारा प्रभु की प्रार्थना की गयी। प्रभु की प्रार्थना के उपरान्त केक काटा गया। क्रिसमस उत्सव में जादूगर -अंकुर दा मेजिसियन ने रूमाल से कबूतर / रूमाल से छाता बनाकर व कागज से 500 के नोट बनाकर ,सिक्कों की बारिश कर अपनी प्रस्तुति दी । तत्पश्चात उपस्थित वामासारथी अध्यक्षा महोदया द्वारा आपस में एक-दूसरे को ससम्मान स्मृति चिह्न प्रदान किये गये । क्रिसमस उत्सव में स्टेज साज-सज्जा सुश्री सिमरन महता द्वारा की गयी। उक्त उत्सव में पुलिस कर्मी, उनके परिवारजन एवं बच्चे सम्मलित हुए। क्रिसमस उत्सव की समस्त व्यवस्थायें श्री मुकेश सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन्स, मेरठ द्वारा पूर्ण करायी गयीं।