भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी मधेपुरा में मनाया गया बाल दिवस

ब्यूरो संवाददाता
मधेपुरा: शिक्षा शास्त्र विभाग में पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर बाल दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता B.Ed विभागाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार ने की l जबकि अतिथि के रूप में M.Ed विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर बुद्ध प्रिया जी उपस्थित रहेl कार्यक्रम का संचालन B.Ed. प्रथम वर्ष के छात्र हिमांशु शेखर ने किया l
कार्यक्रम में उपस्थित प्रोफेसर (डॉ.) चंद्रधारी यादव ने बताया कि आज का दिन हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आज के दिन ही भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म हुआ थाl जिसे पूरा भारत बाल दिवस के रूप में मनाता है जो भारत के पहले प्रधानमंत्री थे कार्यक्रम में उपस्थित एसोसिएट प्रोफेसर (डॉ.) शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बाल विकास के बारे में जानकारी दी l जबकि अतिथि के रुप में उपस्थित M. Ed. विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) बुद्ध प्रिय ने बच्चों को चाचा नेहरू की तरह आदर्श पुरूष बनने को कहा और उनके बताए मार्गो को अपनाने की बात कहीl
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षता कर रहे डॉ. सुशील कुमार ने उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और बच्चों को चॉकलेट वितरण कराया / इस कार्यक्रम में शिक्षा शास्त्र विभाग के डॉ राजेश कुमार डॉ पनन कुमार, श्रीमती रुचि सुमन, डॉ. विशाखा कुमारी, डॉ. सर्जन कुमार, डॉ. रूपा कुमार, डॉ अंजू प्रभा, मो. तौकीर आलम एवं संतोष कुमार तथा B.Ed के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे