सीबीएसई का 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित होते ही कानपुर,इटावा समेत आसपास के जिलों के छात्र छात्राओं में दौड़ गई उत्साह की लहर

सीबीएसई का 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित होते ही कानपुर,इटावा समेत आसपास के जिलों के छात्र छात्राओं में दौड़ गई उत्साह की लहर
मनोज कुमार राजौरिया । सीबीएसई सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन 12वीं का रिजल्ट घोषित होते ही शहर समेत आसपास जिलों के छात्रा-छात्राओं में उल्लास की लहर दौड़ गई। लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं प्रभावित होने से छात्र-छात्राओं में ऊहापोह की स्थिति बनी थी लेकिन इस बार बोर्ड ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। रीजनवाइज रिजल्ट जारी किया है, वहीं जनपद स्तर पर स्कूलों के अनुसार टॉपर सामने आ रहे हैं।

परीक्षा परिणाम में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन बीते वर्ष की तुलना में काफी बेहतर रहा है। कानपुर में वाणिज्य वर्ग के नमन ने 99.4 फीसद, विज्ञान वर्ग में अविरल ने 98.6 फीसद अंक, फतेहपुर में अस्तित्व दुबे ने 98.4 फीसद, उन्नाव में मानविकी वर्ग में श्रुति शुक्ला ने 97.2 फीसद, वहीं इटावा में अभिषेक सिंह ने 97 फीसद अंक हासिल करके जिला टॉप किया है।
सोमवार की दोपहर सीबीएसई 12वीं का परिणाम जारी होते ही छात्र-छात्राओं ने वेबसाइट पर अंक देखना शुरू किया तो साइट न चलने के कारण परेशान हुए।




