संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा: नववर्ष के अवसर पर सामाजिक संस्था भारतीय जाटव समाज (BJS) द्वारा आयोजित ‘संवाद’ कार्यक्रम के तहत एक अहम बैठक सम्पन्न हुई। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वर्ष 2025 के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों एवं अभियानों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई, वहीं 2024 में किए गए सामाजिक, शैक्षिक और संगठनात्मक कार्यों की विस्तृत समीक्षा भी की गई।

बैठक के दौरान पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले संस्था से जुड़े कई प्रमुख सदस्यों को सम्मानित किया गया। साथ ही आगामी महीनों में दिल्ली और भरतपुर (राजस्थान) में आयोजित होने वाली महत्वपूर्ण बैठकों को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ।
समिति ने बताया कि 3 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से BJS प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर आगरा के बुद्धा पार्क के जीर्णोद्धार, निजी क्षेत्र में आरक्षण तथा धनौली में टूट रहे 70 से अधिक घरों को बचाने संबंधी मांगों के मुद्दे उठाए थे। संस्था का दावा है कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुरूप यह कार्य अब धरातल पर आते दिखाई दे रहे हैं।
इसी क्रम में, 7 सितंबर 2025 को आगरा के धनौली में BJS का राष्ट्रीय अधिवेशन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। वहीं 7 दिसंबर 2025 को महुआ (राजस्थान) में हुए प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने सहभागिता की। कार्यक्रम में संस्था की मांग पर दौसा जिले में एक आयुर्वेदिक अस्पताल की स्वीकृति भी प्रदान की गई।
बैठक सामाजिक एकता को मजबूत करने, संगठन विस्तार और भविष्य की कार्ययोजना को अधिक प्रभावी बनाने के संकल्प के साथ सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर नेत्रपाल सिंह (प्रदेश अध्यक्ष), एस.पी. सिंह (महाप्रबंधक, गेल इंडिया), लायक सिंह, डॉ. मुन्नालाल भारतीय, भारत सिंह (एडवोकेट), अर्जुन सिंह (एडवोकेट), प्रवीण कुमार, एसिंह, रविंद्र सिंह, तेज कपूर, वीरेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।