संवाददाता : रेनू
आपने शायद ही पहले हम सभी लोगों ने कभी सुना हो कि थाने में किसी अधिकारी या आरक्षक का जन्मदिन मनाया गया है। आज मेरठ जिले में दिनांक 28 जून 2021 को थाना सदर बाजार पर नियुक्त व्यवहारिक प्रशिक्षणार्थी आरक्षी बृजेश कुमार का 25 वा जन्मदिन मनाया गया इस उपलक्ष पर आरक्षी बृजेश कुमार का केक काटा गया तथा उसकी लंबी आयु की कामना की गई। आरक्षी बृजेश कुमार का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें बधाई भी दी। पुलिस कर्मी के जन्मदिन में थाने का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान सभी साथियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी। इस खुशी के मौके पर आरक्षी बृजेश कुमार बताया कि उन्होंने पहली बार अपना बर्थडे थाने में मनाया। आरक्षी बृजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि थाने में कभी उनका जन्मदिन भी मनाया जाएगा। जब केक का सरप्राइज उनको मिला तो उस दौरान आरक्षी बृजेश कुमार भावुक हो गए। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र जी व सभी पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया।
मेरठ प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र जी ने काम के बोझ और कम छुट्टियों के चलते परिवार से दूर रहने वाले बृजेश कुमार को अनोखा तोहफा दिया है। इसके तहत अब थानों में तैनात पुलिसवालों के जन्मदिन का जश्न मनाया जाएगा। वहीं बाकायदा केक काटने के साथ पार्टी दी भी जाएगी।