Breaking Newsउतरप्रदेश

मैजिक चालक पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग

रिपोर्ट आशुतोष तिवारी

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मकरा मनभौना गांव निवासी मुकेश पांडेय (30) पुत्र स्व .शिव शंकर ड्राइवरी कर परिवार का भरण पोषण करता है वह गुरुवार शाम बाभन पुर गांव से मैजिक पर आंवला लादकर महुली मंडी गया था, वहां से वह आवला उतार कर गुरुवार देर रात लगभग दस बज मैजिक सेे घर आ रहा था।

Bike riders miscreants firing on Magic Driver

रास्ते में कोतवाली क्षेत्र के पिरथीगंज उड़ैयाडीह मार्ग पर सराय छिवलहा गांव के पास दो बाइक से पहले से खड़े चार बदमाशों ने मैजिक के सामने बाइक खड़ी कर रोक लिया और जैसे ही मुकेश ने मैजिक खड़ी किया, बदमाशों ने मुकेश पर फायर झोंक दिया।गोली मूकेश की कनपटी को छूते हुए निकल गई। बदमाशों से घिरता देख मुकेश मैजिक का बांया गेट खोल कर हल्ला गुहार मचाते हुए गांव की तरफ दौड़ा हल्ला गुहार पर जब ग्रामीण जुटने लगे तो बदमाश फायरिंग करते हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए पिरथी गंज की तरफ फरार हो गए । पीड़ित ने इसकी सूचना सूचना पर पहुंची डायल 112 दी और शुक्रवार को मुकेश ने धनगढ़ सरायछिवलहा गांव निवासी मुकेश वर्मा पुत्र राम आसरे वर्मा व 4 अन्य लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंचकर छानबीन कर रही है।

जनवाद टाइम्स

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स