मैजिक चालक पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग

रिपोर्ट आशुतोष तिवारी
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मकरा मनभौना गांव निवासी मुकेश पांडेय (30) पुत्र स्व .शिव शंकर ड्राइवरी कर परिवार का भरण पोषण करता है वह गुरुवार शाम बाभन पुर गांव से मैजिक पर आंवला लादकर महुली मंडी गया था, वहां से वह आवला उतार कर गुरुवार देर रात लगभग दस बज मैजिक सेे घर आ रहा था।
रास्ते में कोतवाली क्षेत्र के पिरथीगंज उड़ैयाडीह मार्ग पर सराय छिवलहा गांव के पास दो बाइक से पहले से खड़े चार बदमाशों ने मैजिक के सामने बाइक खड़ी कर रोक लिया और जैसे ही मुकेश ने मैजिक खड़ी किया, बदमाशों ने मुकेश पर फायर झोंक दिया।गोली मूकेश की कनपटी को छूते हुए निकल गई। बदमाशों से घिरता देख मुकेश मैजिक का बांया गेट खोल कर हल्ला गुहार मचाते हुए गांव की तरफ दौड़ा हल्ला गुहार पर जब ग्रामीण जुटने लगे तो बदमाश फायरिंग करते हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए पिरथी गंज की तरफ फरार हो गए । पीड़ित ने इसकी सूचना सूचना पर पहुंची डायल 112 दी और शुक्रवार को मुकेश ने धनगढ़ सरायछिवलहा गांव निवासी मुकेश वर्मा पुत्र राम आसरे वर्मा व 4 अन्य लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंचकर छानबीन कर रही है।