बाह आगरा में बाइक सवार बदमाशों ने बाइक सवारों युवक महिलाओं से तमंचे के बल पर की लूट

संवाददाता रनवीर सिंह : बाह आगरा में आज अज्ञात अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने बाइक सवार महिला और युवक से तमंचा तानकर दोनों महिलाओं से एक जोड़ी बृजबाला, बालियां, दो मंगलसूत्र सहित 7 हजार रुपए अन्य कागजात एटीएम, लूटकर हुए फरार हो गए।पीड़ित महिला और युवक ने पुलिस को दी सूचना । सूचना पर पहुंची थाना पुलिस घटना का लिया जायजा, पुलिस मामले की जांच में जुटी है । थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे अंडर पास बांके की ठार के पास का हुई वारदात।