Breaking Newsबिहार

Bihat News-भाकपा माले से संबद्ध अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर से हाजीपुर का प्रखंड कार्यालय के समक्ष सैकड़ो लोगों ने प्रदर्शन किया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।सभी गरीबों को 5 डिसमिल जमीन में 5 लाख की लागत से आवास बना कर देने, विधवा/विकलांग/वृद्ध लोगों को ₹3000 मासिक पेंशन देने, मनरेगा को कृषि से जोड़कर साल में 200 दिन काम और ₹600 प्रतिदिन मजदूरी देने, बकाया बिजली बिल माफ कर, 200 यूनिट फ्री बिजली देने, शिक्षा और स्वास्थ्य के निजीकरण पर रोक लगाकर सर्व सुलभ कराने, महुआ थाना कांड संख्या 697/ 23 मेंजुड़वा बहनों को बरामद करने और नाम जद अभियुक्तको गिरफ्तार करने की मांग से संबंधित ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सोपा।

Bihat News-Hundreds of people demonstrated in front of the block office of Hajipur under the banner of All India Farm and Rural Mazdoor Sabha affiliated with CPI(ML).

प्रदर्शन का नेतृत्व खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के जिला सचिव रामबाबू भगत, किसान महासभा के जिला सचिव गोपाल पासवान, मजिंदर शाह, शत्रुघ्न पासवान, कुमारी गिरजा पासवान, संगीता देवी, जितेंद्र पासवान, शांति देवी, सुमन देवी, तारकेश्वरी देवी, बीना देवी, चांदनी देवी, मिथलेश देवी, चंदेश्वर सिंह, मुन्नी देवी, पूनम देवी, कृष्ण भगत, नरेश पासवान, संतोष पासवान, महेश पासवान, कांति देवी आदि ने किया।यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि मोदी की सरकार राजनीति और धर्म को मिल रही है, फासीवाद की यही विशेषता है, देश की जनता मोदी जी से जानना चाहती है कि गरीबों को 5 डिसमिल जमीन में आवास बनाकर देने का काम, मनरेगा को कृषि से जोड़कर साल में 200 दिन काम और ₹600 प्रतिदिन मजदूरी कब से दिया जाएगा, इस महंगाई के युग में₹400 महीना पेंशन पर कैसे काम चलेगा, वृद्ध, विधवा और विकलांग लोगों को₹3000 मासिक पेंशन कब से शुरू होगा, शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी निजी घरानों का कब्जा कब तक समाप्त होगा, शिक्षाऔर स्वास्थ्य सभी गरीबों को बिना बाधा के कब से उपलब्ध होगा।

Bihat News-Hundreds of people demonstrated in front of the block office of Hajipur under the banner of All India Farm and Rural Mazdoor Sabha affiliated with CPI(ML).

नेताओं ने कहा कि मोदी की सरकार जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर बहस को दबाने के लिए धार्मिक गुरुओं का काम अपने हाथ में लेकर आगे बढ़ रही है, जनता को अपनी समस्याओं से मुक्ति चाहिए, मोदी कोई सवाल पर जवाब देना ही होगा, नेताओं ने 24 जनवरी कर्पूरी ठाकुर की जयंती से 30 जनवरी 2024 तक भाकपा माले द्वारा शुरू हो रहा है जन संकल्प अभियान को आगे बढ़कर सफल करने का उपस्थित जन समुदाय से आह्वान किया।

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स