Breaking Newsबिहार: बेतिया

BiharNews रक्सौल के निर्माणाधीन नहर पुल में बाइक सवार दो युवक जा गिरे, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।

पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल स्थित नहर पुल में बाइक सवार दो युवक के गिर जाने से एक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जाता है। जिनकी स्थिति गंभीर बताई जाती है। यह घटना गुरुवार की रात्रि करीब 1:30 बजे की बताई गई है। दोनों युवकों की पहचान बेतिया के काली बाग निवासी के रूप में की गई है।

BiharNews Two bike riders fell into the under-construction canal bridge in Raxaul, one died and the other was seriously injured

मृतक का नाम दानिश जावेद बताया जाता है, जबकि गंभीर रूप से घायल अमन कुमार की इलाज रक्सौल अस्पताल में की जा रही है। दोनों युवक नेपाल के बीरगंज घूमने गए हुए थे। रात में वीरगंज से लौटते समय या दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना के बाद रक्सौल के लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि क्या फूल मौत का पुल बन गया है जो काफी दिनों से निर्माणाधीन है तथा निर्माण स्थल पर दोनों तरफ से कोई मार्केटिंग नहीं लगाया गया है।

BiharNews Two bike riders fell into the under-construction canal bridge in Raxaul, one died and the other was seriously injured

जिसके कारण आए दिन लोग हाथ से के शिकार हो रहे हैं और जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार इस मामले में पूरी तरह से संवेदनहीन बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स