Breaking Newsबिहार: बेतिया

BiharNews भारत नेपाल सीमा पर करीब 184 किलो राजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक सूमो जप्त

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के सी-समवाय भिखनथोरी के कार्यक्षेत्र मे आसूचना के आधार पर दिनांक -02 .08.2025 को समय रात्रि 2:15 बजे सीमा पर स्तम्भ संख्या- 436
के पास भारत में सशस्त्र सीमा बल और बिहार पुलिस संयुक्त नाका के दौरान एक व्यक्ति टाटा सोमू नेपाल से भारत आ रहा था ।नज़दीक आने पर उसे रोका गया, और टाटा सोमू में 13 बोरी रखा था,जिसको चेक किया गया तो उस बोरी में 183.97 किलोग्राम मादक पदार्थ “गांजा “मिला ।

BiharNews Smuggler arrested with about 184 kg of Raja on India Nepal border, one Sumo seized सूचना समवाय प्रभारी को दिया गया l पकड़े गए अभियुक्त की पहचान विवेक कुमार उम्र 27वर्ष,पिता- अनिल प्रसाद ग्राम- गहरी+पोस्ट-विक्टोरिया मिशन थाना-नौतन ,जिला-पश्चिम चंपारण के रूप में की गई है!पकड़े गए गांजा को नेपाल से भारत में बेचने के लिए लेकर आ रहा था l इस गांजा को बेच कर वह मोटी रकम कमाने के फिराक मे था l पकड़े गए व्यक्ति को, टाटा सोमू और गांजा के साथ सहोदरा पुलिस थाना को सुपुर्द कर दिया गया है ।BiharNews Smuggler arrested with about 184 kg of Raja on India Nepal border, one Sumo seized

स्थानीय जनता का कहना हैं कि SSB द्वारा लगातार अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सीमा पर अबैध कार्य के आवागमन पर अंकुश लगा हैं l एवं तस्करी मे लिप्त लोगों मे खलबली मची है, इस कार्य से सीमा पर तस्करी मे भी गिरावट देखा जा रहा हैं ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स