BiharNews भारत नेपाल सीमा पर करीब 184 किलो राजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक सूमो जप्त

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के सी-समवाय भिखनथोरी के कार्यक्षेत्र मे आसूचना के आधार पर दिनांक -02 .08.2025 को समय रात्रि 2:15 बजे सीमा पर स्तम्भ संख्या- 436
के पास भारत में सशस्त्र सीमा बल और बिहार पुलिस संयुक्त नाका के दौरान एक व्यक्ति टाटा सोमू नेपाल से भारत आ रहा था ।नज़दीक आने पर उसे रोका गया, और टाटा सोमू में 13 बोरी रखा था,जिसको चेक किया गया तो उस बोरी में 183.97 किलोग्राम मादक पदार्थ “गांजा “मिला ।
सूचना समवाय प्रभारी को दिया गया l पकड़े गए अभियुक्त की पहचान विवेक कुमार उम्र 27वर्ष,पिता- अनिल प्रसाद ग्राम- गहरी+पोस्ट-विक्टोरिया मिशन थाना-नौतन ,जिला-पश्चिम चंपारण के रूप में की गई है!पकड़े गए गांजा को नेपाल से भारत में बेचने के लिए लेकर आ रहा था l इस गांजा को बेच कर वह मोटी रकम कमाने के फिराक मे था l पकड़े गए व्यक्ति को, टाटा सोमू और गांजा के साथ सहोदरा पुलिस थाना को सुपुर्द कर दिया गया है ।
स्थानीय जनता का कहना हैं कि SSB द्वारा लगातार अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सीमा पर अबैध कार्य के आवागमन पर अंकुश लगा हैं l एवं तस्करी मे लिप्त लोगों मे खलबली मची है, इस कार्य से सीमा पर तस्करी मे भी गिरावट देखा जा रहा हैं ।