Breaking Newsबिहार: बेतिया

BiharNews नगर निगम क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण साफ सफाई व्यवस्था के लिए दो करोड़ के संसाधनों की होगी खरीद:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण।

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण साफ सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए कुल दो करोड़ से भी अधिक के उपयोगी संसाधनों की खरीदारी की जाएगी।

BiharNews Resources worth two crores will be purchased for quality sanitation system in the municipal corporation area: Garima नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित संबंधित प्रस्ताव के आलोक में नगर निगम प्रशासन द्वारा ऐसे दर्जन भर उपकरणों की खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया ऐसी खरीद के लिए सरकार और नगर विकास एवम आवास विभाग के निर्देश के अनुसार “जेम” अर्थात गवर्मेंट ई मार्केटिंग पोर्टल पर इसकी विधिवत निविदा अपलोड करते हुए उसका विवरण इच्छुक और निबंधित संवेदकों से दावेदारी पेश करने की अपील की गई है।

BiharNews Resources worth two crores will be purchased for quality sanitation system in the municipal corporation area: Garima

महापौर श्रीमती सिकारिया ने यह भी बताया कि दो बड़े बैक हो लोडर (जेसीबी), एक एक्सकैवेटर मीडियम, एक एक्सकैवेटर छोटा (पोकलेन) और दो स्किड स्टीर लोडर (बॉबकैट) की निविदा के विरुद्ध विधिवत दावेदारी पेश करने अंतिम तिथि 30 जून 2025 तक निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि दावेदारों के आवेदन पर नियमानुसार विचार करते हुए खरीदारी का निर्णय लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स