Breaking Newsबिहार: बेतिया

BiharNews PK का पीएम मोदी और भाजपा पर बड़ा हमला, बोले – अभी मोदी चाहे नीतीश को जितना लाडला बोल लें, अगर चुनाव NDA जीती तो नीतीश को नहीं बनाएंगे CM

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बिहार में बदलाव लाने एवं बिहार वासियों के दशा और दिशा सुधारने के उद्देश्य से गठित जन स्वराज मंच गठन के बाद मैंने बिहार में अपनी पदयात्रा इस की शुरुआत महात्मा गांधी की कर्मभूमि पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से किया था। जो आज बिहार में अपनी एक अलग पहचान बनाया है और लोगों का अपार समर्थन हासिल हुआ है। अब जन सुराज एक राजनीति पार्टी का रूप ले लिया है,तो विधानसभा चुनाव के पूर्व में अपनी पहली राजनीतिक सभा की शुरुआत भी महात्मा गांधी की कर्मभूमि पश्चिम चंपारण के लौरिया नंदनगढ़ से शुरू कर रहा हूं, जो बिहार के 103 अनुमंडलों में चलेगा। उक्त बातें बुधवार को बेतिया परिसदन भवन में मीडिया कर्मियों संबोधित करते हुए जन सुराज के सूत्रधार एवं संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहीं। वे लौरिया में अपनी पहली राजनीति सभा की शुरुआत करने जा रहे थे।

BiharNews PK's big attack on PM Modi and BJP, said- Modi may call Nitish as much as he likes, if NDA wins the election, he will not make Nitish CM
05 जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर जन सुराज उदघोष यात्रा के तहत 5 मार्च को पश्चिम चंपारण पहुंचे जहां उन्होंने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी, कि वह पदयात्रा शुरू करने से पहले संगठन के लोगों की इच्छा थी कि हर जिले में उनकी अगुवाई में राजनीतिक बैठक और आमसभा की जाए। जिसके बाद फिर से पदयात्रा शुरू की जाएगी।

प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल में NDA की तरफ से मुख्यमंत्री चेहरा कौन हो सकता है, इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि मोदी जी बिहार आने पर नीतीश जी को बिहार का लाडला मुख्यमंत्री बता रहें थे, पीके ने कहा कि “मैं मोदी जी से अपील करता हूं, अगली बार बिहार आएं तो उन्हें यह घोषणा करनी चाहिए कि यही लाडले व्यक्ति अगले 5 वर्ष भी मुख्यमंत्री रहेंगे”। यह घोषणा करने पर भाजपा को चम्पारण में एक – एक सीट पर हार का सामना करना पड़ेगा। भाजपाई नीतीश कुमार को खाली मुखौटा बना कर वोट लेना चाहते हैं, चुनाव जीतने के बाद इसबार नीतीश कुमार को हटा कर अपना मुख्यमंत्री बनाएंगे।

*PK की बड़ी भविष्यवाणी – नीतीश कुमार किसी स्थिति में बिहार के अगले मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, उनके दल को इतनी कम सीटें आएंगी कि उनके किसी तरफ पलटने का फायदा नहीं होगा*

नीतीश कुमार के पलटी मारने की अटकलों पर प्रशांत किशोर ने कहा नीतीश जी में इतना दम नहीं है कि पलटी मार लें, वह चुनाव जीतने के बाद पलटी मारते हैं। नीतीश कुमार ने 2015 के अलावा अपने पूरे जीवन में भाजपा के बगैर चुनाव नहीं लड़ा हैं, वह लड़ते ही हैं भाजपा के ताकत, पैसे, और संगठन के भरोसे हैं। उनके पास इतनी हिम्मत नहीं है कि वह अकेले चुनाव लड़ लें। उनका इतिहास है चुनाव लड़ने के बाद पलटी मारने का। लेकिन इस बार जनता भी मन बनाकर बैठी है कि उनके दल को इतनी कम सीटें आएंगी कि उनके किसी तरफ पलटने का कोई फायदा नहीं होगा। वह मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं।

*बिहार सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रशांत किशोर का हमला, बोले – इस बजट में ऐसी कोई योजना नहीं जिससे बिहार की स्थिति को सुधारा जा सकेBiharNews PK's big attack on PM Modi and BJP, said- Modi may call Nitish as much as he likes, if NDA wins the election, he will not make Nitish CM

प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार के बजट को निराशाजनक बताते हुए इसे छलावा करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह बजट पिछले 18-19 वर्षों से एक जैसा है, जिसमें न तो प्रतिव्यक्ति आय बढ़ाने की योजना है और न ही पलायन रोकने की। शिक्षा सुधार, रोजगार और उद्योग स्थापना पर भी कोई ठोस प्रावधान नहीं किया गया। पीके ने सवाल उठाया कि बिना ठोस नीति के बिहार की स्थिति में कैसे सुधार आएगा?

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स