BiharNews विदेशी आम का भी अब स्वाद चखेंगे बिहार यूपी के लोग

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिम चंपारण।फलों के राजा आम का मौसम अब दस्तक देने वाला है. इसी बीच बगहा समेत उत्तरप्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में लोग थाईलैंड के ब्लैक कस्तूरी मैंगो और जापान का मियाजाकी आम का स्वाद चख पाएंगे।
दरअसल बगहा के मंगलपुर में रहने वाले किसान कल्याण शुक्ला ने थाईलैंड के ब्लैक कस्तूरी मैंगो और दुनिया के सबसे महंगे जापानी आम मियाजाकी के साथ-साथ दर्जनों प्रजाति के आम अपने बगीचे में लगाए हैं. अब वे इससे कलम भी तैयार कर बेच रहे हैं.
किसान कल्याण शुक्ला ने 1 एकड़ में आम का बगीचा लगाया है. वहीं डेढ़ एकड़ में लीची के पौधे लगाए हैं. इन दोनों बगीचों से उन्हें सालाना तकरीबन 5 लाख से ज्यादा की आमदनी होती है. इसके अलावा वे नर्सरी तैयार कर पौधे भी बेचते हैं. लिहाजा बगहा के लोगों की भी अब विदेशी आम खाने की हसरत पूरी हो सकती है.
उन्होंने बताया कि जापान का मियाजाकी आम दुनिया का सबसे महंगा आम है. यह बाजार में ढाई से 3 लाख रुपए किलो बिकता है. यह गहरे लाल और जामुनी रंग का होता है. यह कई गुणों से भरपूर काफी मीठा आम होता है।
उन्होंने बताया कि कोई भी रंगीन फल सब्जी स्वास्थ्य के लिहाज से काफी फायदेमंद होती है।