BiharNews महिला संवाद की मांग पर सरकार का त्वरित निर्णय — सामाजिक सुरक्षा पेंशन में ऐतिहासिक वृद्धि

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिम चंपारण।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की है। अब तक मिलने वाली ₹400 की मासिक पेंशन को बढ़ाकर ₹1100 कर दिया गया है। यह निर्णय महिला संवाद के दौरान महिलाओं द्वारा रखी गई मांग के आधार पर लिया गया, जिसे राज्य सरकार ने गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही की।
इस निर्णय की घोषणा मुख्यमंत्री ने एक विशेष कार्यक्रम के दौरान की, जिसे जिले के सभी 57 संकुल संघों में जीविका दीदियों ने लाइव देखा। दीदियाँ इस अवसर को उत्सव के रूप में मना रही हैं और सरकार के इस कदम का स्वागत कर रही हैं।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सुरक्षा की नई बढ़ी हुई राशि लाभार्थियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से उनके खातों में भेजी गई। इस पारदर्शी और त्वरित व्यवस्था से लाभार्थियों में विश्वास और उत्साह की भावना और भी प्रबल हुई है।
ऐसे ही एक आयोजन में बेतिया सदर प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री आर.के. निखिल ने जानकारी देते हुए बताया “महिला संवाद के दौरान महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि बढ़ाने की जोरदार मांग रखी थी। यह बहुत हर्ष का विषय है कि सरकार ने महिलाओं की भावनाओं और जरूरतों को समझते हुए इस पर त्वरित और सकारात्मक निर्णय लिया। अब लाभार्थियों को ₹1100 प्रति माह प्राप्त होंगे, जिससे वे अपनी बुनियादी आवश्यकताओं के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी खर्च भी आसानी से वहन कर सकेंगीं।”
बरबत सेना पंचायत की गजपति देवी, जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन की लाभार्थी हैं, ने भावुक होते हुए कहा“पहले ₹400 में दवा तक का खर्च नहीं निकलता था। अब ₹1100 की पेंशन से बहुत राहत मिलेगी।
बीमार होने पर वो दवा ले सकेंगी, थोड़ी बहुत घरेलू ज़रूरतें भी पूरी कर सकेंगीं।”इसी प्रकार अन्य कई दीदियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और इसे महिलाओं की आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर बताया।