Breaking Newsबिहार: बेतिया

BiharNews वर्ल्ड होमियोपैथिक समिट में डॉ संजय एवं डॉ घनश्याम हुए सम्मानित

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण। विश्व होमियोपैथ दिवस के अवसर पर गुरुवार को गोवा में आयोजित डॉ सैमुअल हैनिमैन जयंती सह वर्ल्ड होमियोपैथिक समिट 2025
में नगर केहोमियोपैथ चिकित्सक डॉ संजय कुमार एवं डॉ घनश्याम को सम्मानित किया गया।

BiharNews Dr. Sanjay and Dr. Ghanshyam were honored in the World Homeopathic Summit

यह सम्मान आयुष मेडिकल एसोसिएशन बिहार के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार मौर्या एवं केंट होम्योपैथी लैबोरेटरी के एमडी उत्पल कुमार एवं जेडी कॉलेज की प्राचार्या साक्षी कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया।

BiharNews Dr. Sanjay and Dr. Ghanshyam were honored in the World Homeopathic Summit

इस कार्यक्रम में बिहार,दिल्ली,यूपी,झारखंड, पश्चिम बंगाल,ओडिशा,हरियाणा समेत कई राज्यों
के होम्योपैथी चिकित्सक शामिल हुए।सेमिनार में होम्योपैथ चिकित्सकों ने जटिल बीमारियों पर अपनी-अपनी व्याख्यान दिए।वही होमियोपैथी के क्षेत्र में नवीनतम शोध,वैज्ञानिक उपलब्धियों और इसके भविष्य को लेकर विचार विमर्श किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स