Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News फसल बर्बाद करने का मामला: पीड़ित किसान ने डीआईजी को सौंपा ज्ञापन, न्याय की लगाई गुहार

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण।

बगहा पुलिस जिला अंतर्गत पिपरासी थाना क्षेत्र के श्रीपतनगर (डाकखाना सेमरा लबेदहा) निवासी राज किशोर कुशवाहा ने मंगलवार, 6 मई को पुलिस उप महानिरीक्षक चंपारण रेंज को एक ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है।

दिए गए आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी खतियानी जमीन पर लगी लगभग 12 लाख रुपये की गन्ने की फसल को स्थानीय भू-माफियाओं और थाना पुलिस की मिलीभगत से बर्बाद कर दिया गया।
पीड़ित राज किशोर कुशवाहा, जो स्वर्गीय राम अवतार भगत के पुत्र हैं, उन्हों ने बताया कि पिछले चार वर्षों से उनकी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उन्होंने दावा किया कि कुछ लोगों द्वारा फर्जी दस्तावेज के आधार पर उनकी जमीन को बेचा जा रहा था, जिसके खिलाफ उन्होंने कोर्ट में मामला दर्ज कराया। न्यायालय ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश भी दिया था, बावजूद इसके पिपरासी थाना अध्यक्ष की मिलीभगत से गन्ने की फसल ट्रैक्टर से जोत कर नष्ट कर दिया गया।BiharNews Crop destruction case: Victim farmer submitted memorandum to DIG, pleaded for justice

राज किशोर कुशवाहा ने डीआईजी से मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह केवल उनकी व्यक्तिगत क्षति नहीं है, बल्कि किसानों के हक और न्याय व्यवस्था की खुली अवहेलना है। देखना होगा कि इस किशान को कब तक न्याय मिल पाता है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स